लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती मंत्रिमंडल का गठन हुआ

1

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

शिशु भारती मंत्री-मण्डल का गठन किया गया।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना व्यवस्था के अर्न्तगत लाला प्यारे लाल सरस्वती शिशु मंदिर चान्दपुर में प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह, शिशु भारती प्रमुख आचार्य राम बहादुर शर्मा एवं व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार त्यागी के निर्देशन में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए शिशु भारती का गठन किया। शिशु भारती के जिन छः प्रमुख पदों के लिए भैया- बहनों को चयनित किया गया है। भैया अर्पित कुमार- सेनापति,
भैया मोहित कुमार- उपसेनापति,
भैया रक्षित शर्मा – अध्यक्ष,
भैया शिवांश वर्मा- उपाध्यक्ष,
बहन परिधि शर्मा – मंत्री,
भैया अंश प्रताप- उप-मंत्री
इसके अतिरिक्त जिन भैया- बहनों को विभाग प्रमुख एवं सहायक बनाया गया है उनके नाम निम्न प्रकार है, वन्दना प्रमुख – बहन छवि शर्मा (सहायक)- ख्याति त्यागी, कनिका भारद्वाज
खोया-पाया – बहन काव्या भारद्धाज (सहायक) – भैया तरुण कुमार वत्स
चिकित्सा- आयुष कुमार (सहायक)- वंश
उद्यान- आयुष कुमार (सहायक)- शुभ सहरावत
पुस्तकालय- प्रियांशी (सहायक) कार्तिकेय
विद्युत- इमरान जैद (सहायक) – पार्थ त्यागी
स्वच्छता – केशव सैलानी (सहायक)- यशमित
खेलकूद- आराध्या चौधरी (सहायक)- अवनि
प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने बताया कि भैया- बहनों में विभिन्न पदों, विभागों का बँटवारा करते हुए शिशु भारती के माध्यम से उनमें कर्तव्य निष्ठा, कत्तर्व्य परायणता तथा अपने कार्यों एवं दायित्तवों का बोध कराते हुए देश निर्माण के लिए एक सुयोग्य नागरिक बनाना है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Discussion1 Comment

Leave A Reply