चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
बिजनौर जनपद के ग्राम नांगल जट में क्षेत्रीय ब्राह्मण कल्याण सभा की एक बैठक पंडित जितेंद्र कुमार शर्मा के आवास पर पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा की अध्यक्षता एवं डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विप्र बंधुओं ने अपनी संतानों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के साथ-साथ संस्कारवान बनाने पर भी जोर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण को अपनी सनातनी वेशभूषा के साथ साथ तिलक लगाना, जनेऊ धारण करना, चोटी रखना एवं पूजा पाठ जरूर करना चाहिए। ताकि ब्राह्मण को समाज में पूर्ववत सम्मान मिलता रहे। ब्राह्मण का समाज में सर्वोपरि स्थान है और वह पूरे समाज का मार्गदर्शक कहलाता है, लेकिन यह सब सम्मान हमारे संस्कारों पर निर्भर करता है। मुख्य वक्ता अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक ब्राह्मण को एक दूसरे का सहयोगी बनकर राजनीति एवं समाज में आगे बढ़ाना चाहिए। ग्राम प्रधान शोभित शर्मा ने समाज के लोगों को एकजुट होकर राजनीति में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर जोर दिया। ग्राम प्रधान राजेश शर्मा ने राष्ट्र व समाज के विकास में ब्राह्मण की अहम भूमिका बताया। शोभा शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने परिवारों की महिलाओं को भी जागरूक करते हुए नौकरियों एवं राजनीति में आगे लाना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा ने समाज की मासिक बैठकों में अधिक से अधिक ब्राह्मणों से उपस्थित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक 25 जून को ग्राम अगरी में पंडित विरेंद्र शर्मा के आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में पंडित डीके कौशिक, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, डॉ रोशन लाल शर्मा, श्रीमती राजो शर्मा, डॉ हरी राम शर्मा, सुमन शर्मा, नीरज शर्मा, इंद्रमणि शर्मा, मृत्युंजय शर्मा एवं अन्य विप्रो ने विचार व्यक्त किए।