चांदपुर निवासी नेहा शर्मा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा पास कर एसडीओ पद को सुशोभित किया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

एक होनहार युवती ने माता-पिता का नाम रोशन कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नगर विकास प्राधिकरण नोएडा अथॉरिटी में एसडीओ पद पर चयनित हुई हैं। जनपद बिजनौर अंतर्गत नगर चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन स्थित श्री राम कॉलोनी निवासी अनूप कुमार शर्मा की होनहार पुत्री 27 वर्षीय नेहा शर्मा ने नोएडा में नगर विकास प्राधिकरण में एसडीओ पद को सुशोभित किया है। नेहा शर्मा ने अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक सरस्वती शिशु मंदिर तथा कक्षा 6 से 12 तक वैदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर में तथा मुरादाबाद से पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग तथा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर उन्होंने सरकारी नौकरी में जाने का मन बनाया। जिसके लिए दी गई परीक्षा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 42 वी रैंक प्राप्त की। तथा 1 दिसंबर 2023 को उनका रिजल्ट आया तथा 23 मार्च को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर नोएडा में एसडीओ पद को जवाइनिंग कर लिया। नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर यूट्यूब से शिक्षा ग्रहण की। लॉकडाउन के चलते उन्होंने अपने पढ़ाई को जारी रखा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान में भी उनका जूनियर इंजीनियरिंग पद पर नियुक्ति हो गई थी परंतु उन्होंने और उच्च पद पर जाने का मन बनाया। नेहा शर्मा ने अपनी पढ़ाई का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य मन से चाहे तो कठिन से कठिन मंजिल को भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने प्राइवेट जॉब करते करते सरकारी जॉब में जाने का मन बनाया जिसका श्रेय उन्हें मिला। नेहा शर्मा एक भाई सहित तीन बहने हैं। माता मंजू शर्मा एक कुशल ग्रहणी तथा पिता अनूप कुमार शर्मा इलेक्ट्रॉनिक विभाग के कुशल कारीगर हैं। नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद बिजनौर से वह अकेली महिला हैं जिनका एसडीओ पद पर मनोनयन हुआ है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply