नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर स्थित मोटा महादेव मंदिर पर सैकड़ों भोले भक्तों ने जलाभिषेक कर कि भगवान की पूजा अर्चना। वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया। और वहां उन्होंने भोलो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने ऐसे बोलो को गंगाजल वितरित किया। जो हरिद्वार जाने में असमर्थ रहे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने मोटा महादेव मंदिर पर जल चढ़ा कर पूजा की। हजारों की तादाद में हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों ने मोटा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाया। इस मौके पर एसपी सिटी प्रवीण कुमार रंजन, खुर्शीद मंसूरी चेयरमैन साहनपुर, राजा भारतेंद्र, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी अनुज शर्मा, राजकुमार प्रजापति, लईक अंकित कुमार, राज शर्मा व, अहमद, कफील अहमद, आदि मौजूद रहे।