चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
एक महिला ने अपने गांव की दो दुकानदार महिलाओं पर गांजा, चरस बेचने तथा दुकानों की आड़ में जिस्मफरोशी करने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। समीपवर्ती ग्राम रामपुर नजराना निवासी परवीन जैहरा पत्नी मोहम्मद सिब तैन ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके मोहल्ले तथा गली में घर के पास साने जेहरा पत्नी अमीर हसन तथा अकबरी खातून पत्नी नजर अब्बास इन दोनों महिलाओं ने परचून की दुकान खोल रखी है जो दुकान की आड़ में परचून का सामान कम नशीला पदार्थ ज्यादा बेचती हैं। इसके अलावा यह महिलाएं अपनी दुकान पर जिस्मफरोशी का धंधा भी करवाती हैं जिसके कारण गांव की युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। यदि कोई व्यक्ति उनके खिलाफ आवाज उठाता है तो अपने पालतू गुंडो से उनके साथ मारपीट करवाती हैं तथा जान से मारने की धमकी देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती हैं। जब उसने इन महिलाओं के द्वारा किए जा रहे इस कृत्य की निंदा की तो 9 अगस्त की रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर उसके घर पर मोहम्मद फिरोज पुत्र सईद अहमद मोहम्मद ताबिज पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम कमालपुर थाना चांदपुर दोनों दुकानदार महिलाओं तथा इन लोगों ने उसके घर में पहुंचकर लाठी व डंडे व चाकू के साथ प्रार्थनी के घर में घुसकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा चाकू से प्रहार भी किया। शोर मचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने चांदपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।