फीना गांव में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर के फीना गाँव में स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , गुमनान क्रांतिकारियों एवं कारगिल शहीद नायक अशोक कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पराक्रम, शौर्य, अदम्य साहस एवं बलिदान को नमन करने हेतु बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भारी जन समूह एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फीना ग्राम कल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्तम्भ परिसर में अगस्त क्रांति दिवस समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में फीना गांव के सूचीबद्ध 16 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। फीना ग्राम कल्याण समिति द्वारा डा.अनिल कुमार सिंह, नेत्र विशेषज्ञ को उनके द्वार निस्वार्थ भाव से ग्रामवासियों की निरंतर नि:शुल्क सेवा करने हेतु “फीना रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम के मुख्य अथिति सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया को मुख्य मंत्री के नाम से समिति की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया I ज्ञापन के माध्यम कारगिल शहीद परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतीक के रूप में 75 फिट ऊँचा तिरंगा स्थापित करने एवं निर्माणाधीन फीना-चांदपुर- पैजनिया – नहटौर – किरतपुर -वालावली जिला मुख्य सड़क का नामकरण शहीद नायक अशोक कुमार के नाम पर किये जाने की मांग की गयी। अशोक कटारिया ने अपने संबोधन में अपनी विधायक निधि से 75 फिट ऊंचा तिरंगा लगाने की मंच से घोषणा की साथ ही फीना-चांदपुर- पैजनिया – नहटौर – किरतपुर -वालावली जिला मुख्य सड़क का नामकरण शहीद नायक अशोक कुमार के नाम पर शासन स्तर से स्वीकृति कराने का आश्वासन दिया ।
उपजिला अधिकारी ने कीर्ति स्तंभ परिसर में ओपन जिम बनाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति पूर्व विधायक श्रीमती कमलेश सैनी, सम्मानित अथिति ब्लाक प्रमुख श्रीमती आकांशा चौहान , उपजिला अधिकारी चांदपुर ऋतु रानी, किसान नेता चौधरी दिगम्बर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उत्तर कुमार, समाजसेवी डा. विनीत देवरा, देशबंधु,फीना ग्राम कल्याण समिति के महासचिव, इं. हरीश कुमार चौहान, भूदेव सिंह, नरेश कुमार चौहान, ,राम अवतार सिंह, यशपाल सिंह, इं. सुशील कुमार ,सुबेदार डलहौजी सिंह, योगेंद्रपाल सिंह,डा. सुरेश कुमार सिंह , शैलेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र, हिरेंद कुमार,गौरव चौहान, डा.रमन राजपूत, प्रबंधक सार्वजनिक आर्य इंटर कॉलेज मनोज राजपूत आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. नरेश चौहान ने एवं संचालन इं. मनोज कुमार राजपूत ने किया तथा मुख्य वक्ता के रूप में समर सिंह ने संबोधित किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply