आधारशिला स्कूल में एकल एवं सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

कार्यक्रम का संचालन मृदुलिका करणवाल एवं सानिया तस्लीम ने संयुक्त रूप से किया

आधारशिला स्कूल में एकल एवं सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया था, जिनमें प्रथम समूह में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थी, द्वितीय समूह में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी एवं तृतीय समूह में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रथम समूह में कक्षा चतुर्थ अ की छात्रा मृणालिनी कर्णवाल ने प्रथम स्थान, कक्षा चतुर्थ द के छात्र शौर्य ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा तृतीय ब की छात्रा दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं द्वितीय समूह में कक्षा अष्टम अ के छात्र उद्धव ने प्रथम स्थान जबकि कक्षा षष्ठ अ की छात्रा फातिमा, कक्षा सप्तम स की छात्रा सुहानी, कक्षा अष्टम स की छात्रा इकरा और कक्षा सप्तम स की छात्रा आख्या ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम् ब की छात्रा आस्था ने, कक्षा सप्तम अ की छात्रा निवेदिता ने, और कक्षा अष्टम अ की छात्रा खुशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय समूह में कक्षा दशम द के छात्र मनित सिंघल ने, कक्षा 11 द की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल ने, एवं कक्षा द्वादश स की छात्रा प्रियांशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वादश ब की छात्रा अंशिका सेहरावत, कक्षा 11अ के छात्र लक्ष्य कौशिक एवं कक्षा दशम स की छात्रा मनु शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा नवम अ की छात्रा लक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कैप्टन मनोज पांडे हाउस (रेड हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राइफलमैन संजय कुमार हाउस (ब्लू हाउस) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैप्टन विक्रम बत्रा हाउस (ग्रीन हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में विद्यालय के पुरातन छात्र – राघव शर्मा, दीपांशु अरोड़ा, रोहन गोयल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक ने सभी अतिथियों, आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को 77 वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा, उप- प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, प्रोग्राम – कोऑर्डिनेटर श्रीमती बबिता त्यागी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन 11 द की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल एवं 12 द की छात्रा सानिया तसलीम ने संयुक्त रूप से किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply