स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा क्षेत्र में रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों का तिलक कर लंबी आयु की कामना की।
बहन भाई के पवित्र रिश्ते का और अटूट बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन नगर तथा क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर मंगल तिलक किया और लंबी आयु की कामना की ।
इस मौके पर भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में बेतहाशा भीड़ रही।
बसों के अलावा दोपहिया वाहन तिपहिया वाहन तथा अन्य वाहनों में भी बहने राखी लेकर अपने भाइयों का तिलक करने के लिए जाती देखी गई। इस मौके पर बाजारों में जमकर मिठाई और गिफ्ट की बिक्री हुई।