द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में क्लब काउंसिल इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में क्लब काउंसिल इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन हुआ
द हेज़लमून स्कूल में क्लब काउंसिल इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया।
गत सप्ताह स्कूल क्लब काउंसिल का चुनाव हुआ था। जिसमें प्रत्येक क्लब से प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ट्रेजरर पद के लिए चुनाव हुआ। इन पदों के लिए प्रत्येक क्लब से दो-दो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आज इनका परिणाम घोषित हुआ। द ग्रीन ड्रीम क्लब से स्पर्श प्रेसिडेंट, फायज़ा वाइस प्रेसिडेंट, आद्या मित्तल सेक्रेटरी, अंशिका ट्रेजरर, द आर्यभट्ट क्लब से तेजस्वी प्रेसिडेंट, कृष्णा वाइस प्रेसिडेंट, कार्तिक सेक्रेटरी व पावनी गर्ग ट्रेजरर, द विवेकानंद क्लब से माही यादव प्रेसिडेंट, राघव जिंदल वाइस प्रेसिडेंट, नोमान सेक्रेटरी व तन्मय ट्रेजरर,द कलाम क्लब से अभिनव प्रेसिडेंट, स्तुति गर्ग वाइस प्रेसिडेंट, रब त्यागी सेक्रेटरी और हमजा ट्रेजरर , द क्रॉनिकल क्लब से वैष्णवी प्रेसिडेंट, संस्कृति वाइस प्रेसिडेंट, दक्ष सेक्रेटरी व पुष्कल ट्रेजरर द रिदम स्क्वाड क्लब से जानवी प्रेसिडेंट, यश यादव वाइस प्रेसिडेंट, विधु राजपूत सेक्रेटरी, ग्रेस वर्मा ट्रेजरर, द मिल्खा क्लब से मयंक प्रेसिडेंट, सौम्या गोयल वाइस प्रेसिडेंट, तुषार सेक्रेटरी, शौर्य ट्रेजरर द मोजार्ट क्लब से वेदिका प्रेसिडेंट, आदित्य चौधरी वाइस प्रेसिडेंट, अधिकृत मित्तल सेक्रेटरी, श्लोक सिंह ट्रेजरर, द तेज़ द कर्टेन क्लब से अर्णव प्रेसिडेंट, आदित्य वाइस प्रेसिडेंट, अभी सेक्रेटरी व मयंक ट्रेजरर, द टैगोर क्लब से रिया प्रेसिडेंट, अक्षी वाइस प्रेसिडेंट, हिमांक सेक्रेटरी, नम्रा ट्रेजरर, द नायडू क्लब से अंक अग्रवाल प्रेसिडेंट, अबू हम्मास वाइस प्रेसिडेंट, अंशिका चौधरी सेक्रेटरी, तथा तनीषा राजपूत ट्रेजरर , द आर्टिजन्स क्लब से जुबेरिया प्रेसिडेंट, अंशिका वाइस प्रेसिडेंट, दिशा सेक्रेटरी तथा कुमकुम ट्रेज रार पद के लिए चयनित हुए। सभी विजेताओं को विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह एवं वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी ने सामूहिक रूप से बैजेज़ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्तिक काकरान ने किया। कार्यक्रम सीनियर को-ओर्डिनेटर श्रीमती प्रेरणा चौधरी तथा वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन एवं देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति भी सचेत किया।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने सभी को बधाई दी तथा संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व की क्षमता विरले ही पाते हैं, आशा है आप इसका सदुपयोग ही करेंगे और अपने-अपने क्लब को उन्नति के शिखर पर पहुँचाएंँगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply