चांदपुर नूरपुर रोड स्थित शकुंतला महाविद्यालय में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर नूरपुर रोड स्थित शकुंतला महाविद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
मां सरस्वती के सम्मुख प्राचार्य डॉक्टर एच जी पाठक ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की हमारे देश की भाषा हिंदी है इससे ही हमारी पहचान है, हमे इसका सम्मान करना चाहिए, सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है यह देववाणी है यह सब भाषाओं की जननी है।डाक्टर मनोज कुमार ने कहा की पहले संस्कृत गांव गांव में बोली जाती थी हिंदी भी बोलते थे इसलिए समृद्धि थी आज ऐसा नहीं है। सहायक प्रोफेसर दीपक सरोहा ने कहा कि हमे हिंदी बोलते हुए शर्म आती है जबकि इसी ने सबको रोजगार दे रखा है आज हिंदी अपने ही घर में दासी बनकर रह गई है। हमे हिंदी का मान सम्मान बढ़ाना होगा। कार्यकम का संचालन अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम में हर्षी अग्रवाल,मिस पारुल राव, मिस अंशिका चौधरी, अनुराधा, गुंजन, छात्र छात्रों में ताहर,सैफाली,आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply