हरिद्वार नजीबाबाद रोड स्थित भागूवाला मंडावली मार्ग पर दिशा सूचक बोर्ड ना होने का मामला, परियोजना निदेशक ने अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को कार्यवाही के लिए किया निर्देशित

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

हरिद्वार नजीबाबाद रोड स्थित भागूवाला मंडावली मार्ग पर दिशा सूचक बोर्ड ना होने का मामला, परियोजना निदेशक ने अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को कार्यवाही के लिए किया निर्देशित।
नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिशा सूचक बोर्ड न होने के संबंध में परियोजना निदेशक ने संबंधित अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि हरिद्वार काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 में थाना मंडावली के तहत 2 स्थानों ग्राम मीरमपुर बेगा और मुस्सेपुर में कोई दिशा सूचक बोर्ड ना लगने से नजीबाबाद दिशा से मंडावली…नांगल सोती…बिजनौर और हरिद्वार दिशा से मंडावली…नांगल सोती…बिजनौर जाने वालों वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस कारण यात्रीगण रास्ता भटक जाते हैं तथा काफी दूर तक चले जाते हैं जिस कारण उन्हें भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक आर के नागरवाल ने बताया कि सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को अनुबंधित फर्म के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply