लाला प्यारे लाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

लाला प्यारे लाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह एवं जयंती प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने देव शिल्पी विश्वकर्मा जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बहन ख्याति त्यागी,कृतिका पराशर, छवि शर्मा , अगम्या भारद्वाज, भूमिका ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।इस अवसर पर राजेंद्र कुमार शर्मा , राम बहादुर शर्मा, सुभाष चन्द्र, विकास कुमार त्यागी आदि वक्ताओं ने बताया कि विश्वकर्मा जी देवताओं के शिल्पकार थे।इनका जन्म ब्रह्मा जी के पुत्र धर्म के पुत्र वास्तुदेव की पत्नी अंगीरस के गर्भ से हुआ था। शिल्पकला, हस्तकला, वास्तुकला, दस्तकारी तथा समस्त मशीनरी आदि का कार्य इनकी ही देन है। विश्वकर्मा जी ने ही देवताओं के भवन , लंकापुरी, सुदामा नगरी आदि का निर्माण कराया था।समुंद्र में पुल का निर्माण कराने वाले नल और नील विश्वकर्मा जी के ही पुत्र थे। इन्ही की पुत्री संज्ञा से सूर्य देव का विवाह हुआ था। इनकी दूसरी पुत्री छाया से शनिदेव का जन्म हुआ जो की सूर्य देव के ही पुत्र थे।प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने विश्वकर्मा जयन्ती की शुभ कामनाएं देते हुए बताया कि व्यक्ति को अपना पैतृक व्यवसाय अवश्य करना चाहिए जिससे उसकी पहचान बनी रहे। कार्यक्रम में गेन्दा सिंह, छोटे सिंह, पुष्पराज आदि सभी आचार्य उपस्थित रहें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply