अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगीना में विराट क्षत्रिय सम्मेलन का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगीना में नहटौर रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका एवं आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह ने भाग लिया। सम्मेलन में जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बिजनौर जनपद से एकमात्र समाज सेविका के रूप में चयनित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका एवं आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हरबंश सिंह पूर्व सांसद प्रतापगढ़ के द्वारा सम्मानित किया गया। महासभा द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभा सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में निरंतर इसी प्रकार से समाज के अहित में बढ़ चढ़कर कार्य करने के अपने अपने संकल्प को दोहराया व सम्मेलन के विषयक अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्राप्त ऐसे सम्मान जन सेवा के कार्यों को और अधिक ऊर्जा के साथ करने की प्रेरणा व शक्ति प्रदान करते हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित इस विराट सम्मेलन में क्षत्रिय समाज के लोगों से एकजुट होकर समाज व राष्ट्र हित में कार्य करने पर ज़ोर दिया गया। साथ ही सक्षम लोगों से समाज के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने तथा उनका मार्गदर्शन कर उनकी शक्ति को सही दिशा में लगाने में अपना सहयोग प्रदान करने का आहवान किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उद्देश्य तथा उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी दी गई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply