विवेकानंद महाविद्यालय में तीसरे दिन एनसीसी के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

0

*चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट*

एनसीसी बिजनौर की ओर से आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन टोलियों में बांटकर एनसीसी के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को हवलदार मनोज द्वारा सैनिक मानचित्र की सहायता से स्थान के सटीक लोकेशन निकालने की विधि बतायी गयी। इसके अलावा हवलदार हस्ताबदर द्वारा फिल्ड सिग्नल और दूरी निकालने के तरीके की जानकारी दी गई। साथ ही कैडेट्स को नायव सूबेदार सुखबेंदर सिंह ने ड्रिल की बारीकियों के बारे में समझाया गया। इससे पूर्व सुबह कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में बताया गया। हवलदार उदयवीर ने एसएलआर राइफल के खोलने एवं जोड़ने के तरीकों के बारे में भी समझाया गया। यह सभी प्रशिक्षण मिलिट्री कार्यकलापों से जुड़े हुए हैं। इस कारण इनका प्रशिक्षण 30 यू पी बटालियन एनसीसी बिजनौर के ए एन ओ व इंस्ट्रक्टर्स द्वारा दिया गया। एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट विकास कुमार ने हेल्थ हाइजीन तथा लेफ्टिनेंट हरेन्द्र सिंह तोमर ने व्यक्तित्व विकास, लेफ्टिनेंट तेजपाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के कर्तव्यों एवं दायित्व, चीफ ऑफिसर सुभाष बाबू ने राष्ट्रीय एकता, थर्ड ऑफिसर सिद्धार्थ कुमार ने एनसीसी की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी।हवलदार बन्दा बहादुर द्वारा कैडेट्स को आबस्टेक्लस का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सूबेदार मेजर जितेन्द्र सिंह नेगी, मेजर डॉ० सविता सक्सेना, सी टी ओ डॉ०रेशमा सैलानी, लेफ्टिनेंट राजेन्द्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजीव सिरोही, विवेकानंद महाविद्यालय के सचिव अतुल कुमार चौहान, प्रबंधक पीयूष चौहान, प्रधानाचार्य टीकम सिंह आदि ने प्रतिभागियों का होसला बढ़ाया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply