वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने परचम लहराया । यह सारा मामला श्री गांधी इण्टर कॉलेज बास्टा में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता से है जिस में बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज की बहनो का वर्चस्व कायम रहा । 3 Km. दौड़ (सीनियर वर्ग ) स्वाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 3km दौड़ (जूनियर वर्ग) वर्णिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , 1500 M दौड़ ( सीनियर वर्ग ) स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , 800M दौड़ (सीनियर वर्ग ) में स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , 600M दौड़ ( सब जूनियर ) में सोनिका ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया , 400 M दौड़ ( जूनियर वर्ग ) में वर्णिका व सोनिका ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया, 200M दौड़ ( सीनियर वर्ग) में काजल ने प्राथम स्थान प्राप्त किया , 100 M दौड़ ( सब जूनियर ) में शिविका ने द्वित्तीय व सोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लम्बी कूद (सीनियर वर्ग ) में वर्णिका ने प्रथम व कृष्णा ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया , ऊँची कूद ( सीनियर वर्ग ) में स्वाति ने प्रथम व कृष्णा ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया , ऊँची कूद ( सब जूनियर वर्ग) में सोनिका ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया , भाला फेंक ( सीनियर वर्ग ) काजल ने प्रथम स्थान, कृष्णा व स्वाती ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया । छात्रा काजल ( दिव्यांग ) ने क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में आए सभी दर्शक , सभी खिलाड़ी , सभी अतिथि सबके रोंगटे खड़े कर दिये और दिखा दिया मन में अगर हौसला हो तो आसमान भी आसानी से छुआ जा सकता है । बालक वर्ग में 600 M दौड़ में दीपक प्रथम स्थान , 800 M दौड़ में अमित प्रथम स्थान, 400 M दौड़ में दीपक प्रथम स्थान , 200 M दौड़ अक्षित प्रथम स्थान , 100 M में नागेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक में श्रीमान्त ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के एम.डी. सुनील दत्त शर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए P.T.I . मोहित व सदफ के कार्य को देखते हुए उन्होंने भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। छात्राओं की सफलता प्राप्त कराने में प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी, उपप्रधानाचार्य मनमोहन सिंह,पूनम चौधरी, जीनत, छाया, रुही, माही, शिवानी , गौरव चौहान, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मौ. मोहसिन, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर, कुलदीप सागर , समर पाल यादव आदि का योगदान रहा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply