बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में गाँधी जयन्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि समाज सेवी अर्शी खान द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन बहन फोजिया द्वारा किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य महेशचन्द्र त्यागी द्वारा गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। हम उन्हें प्यार से ‘बापू’ भी कहते हैं। आचार्य कुलदीप सागर ने बताया कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। आचार्य धर्म वीर सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने अपने बेटों को भी गाडी के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी एक बार उनकी अनुपस्थिति में चुपके से बेटो ने किसी निमंत्रण मे जाने के लिए उसका इस्तेमाल कर लिया जिसकी जानकारी होने पर शास्त्री जी उसका खर्च अपने निजी खाते से वहन किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्य मनमोहन सिंह, प्राइमरी की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा , गौरव चौहान, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मौ. मोहसिन, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर , समर पाल यादव, विवेक शर्मा, सदफ , पूनम चौधरी, जीनत, छाया, रुही, माही, शिवानी आदि का योगदान रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply