नजीबाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी महापंचायत का आयोजन किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान मे नगर नजीबाबाद के सुरेश ग्रेण्ड पैलेस कोटद्वार रोड़ नजीबाबाद मे व्यापारी महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस पी मित्तल वरिष्ठ उधोगपति एवम् संचालन मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर उर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा अति विशिष्ठ अतिथि, प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधिक्षक नगर, तथा विशिष्ट अतिथि , डॉ रचना पाल सदस्य उ० प्र० अधीनस्थ सेवा आयोग, इ० मुअज्जम नगरपालिका अध्यक्ष नजीबाबाद, सूर्यमंणि रघुवंशी संपादक/वरिष्ठ पत्रकार चिंगारी बिजनौर , सी०पी० सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता बिजनौर, रंजीत सिंह,अनूप सिंह, राजीव अग्रवाल, रविता राठी जिला महिला कल्याण अधिकारी बिजनौर व कार्यक्रम संयोजक अवनीश अग्रवाल टाण्डे वाले उद्योगपति प्रयाण, श्री पवन अग्रवाल उद्योगपति सिद्धबली सरिया, युनुस कुरैशी समाजसेवी, लवी अग्रवाल प्रदेश मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, भाविक मित्तल समाजसेवी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि डॉ0 सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा की संगठित अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर व्यापारी काम करे सरकार आपके साथ है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा की मेरे देर से आने के बाद भी इतनी अधिक संख्या में व्यापरियों का देर रात तक रुकना पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सक्रियता को प्रमाणित करता है। ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल को आश्वासन दिया की मै आपकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर सभी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करूगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रंशसा करते हुये कहा की यही व्यापार मंडल व्यापरियों के हित की बात करता है। प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल अराजनैतिक व्यापारी संगठन है और हमारे संगठन मे विभिन्न मंचों से व्यापारी हितो और मानसम्मान के लिए बुलंद आवाज उठाई जाती रही है। हमारे संगठन मे भूमाफिया अनैतिक कार्य करने वाले गरीबों और असक्षम लोगो का हक मारने व उनका उत्पीड़न करने वालो के लिए कोई स्थान नही है। इस कार्यक्रम मे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मंत्री जी के द्वारा व्यापारियों व जनहित की कई मांगों के संबंध मे एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे प्रमुखता से वाणिज्य विधिक दरों को कम करने मंडी समिति शुल्क को समाप्त करने व्यापारी कल्याण बोर्ड मे व्यापारी संगठनों को सदस्य मनोनीत करने व्यापारी दुर्घटना बीमा राशी को बढाकर 20 लाख करने व्यापारी पेशन शुरू करने तथा गंगा एक्स्प्रेसवें को जनपद बिजनौर को जनपद से जोडने तथा छोटे व्यापारी ठेले रेहडी पटरी वाले आदि को अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक रूप से उत्पीड़न न करने व बिजनौर मेरठ वाया हस्तिनापुर रेलवे लाईन स्वीकृत करने तथा कस्बा झालू राजा का ताजपुर गंज बास्टा मे पुलिस थाना बनाये जाने के संबंध मे ज्ञापन सौपा गया।
सरदार संवत सलूजा
प्रदेश उपाधयक्ष जावेद रहमान शमशी मण्डल प्रभारी, विनीत राजपूत प्रदेश सहकोषा अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष सत्यकाम विश्नोई जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह निराला ,हाजी साजिद,अमित गुप्ता तसलीम इदरीशी , प्रशांत गुप्ता जिला महामंत्री शोभित मित्तल जिलाअध्यक्ष युवा, मोनिका रूस्तम यादव प्रदेश महामंत्री महिला, शोभा शर्मा अमित अग्रवाल,गौरव गोयल, रीना अग्रवाल संध्या गुप्ता अलिशा हुसैन सिद्दीकी आयशा सिद्दीकी रूकैया अंसारी राजन टण्डन गोल्डी विपिन राज चौहान शाकिर शालू हितेन्द्र सिंह मोन्टू , गायत्री निराला आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply