लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में राइफल/ पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

लोकप्रिय इण्टर काॅलेज केलनपुर में तहसील चाँदपुर की क्षेत्रीय 10 मीटर राईफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रितु रानी ने फीता काटकर शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने एसडीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 7 विद्यालयों लोकप्रिय इण्टर काॅलेज केलनपुर, हेजलमून स्कूल चाँदपुर, फादरसन स्कूल चाँदपुर, दयानन्द जनता इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा, आधार शिला द स्कूल चाँदपुर, भगवंत पब्लिक स्कूल चांदपुर, आरआर इंटर कॉलेज नूरपुर आदि विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अंडर 14 में पार्थ तोमर, अर्पित कुमार, बॉबी, सबनूर अंडर 17 में समीर यादव, सक्षम यादव, दक्ष कुमार, ईशानी चौधरी हर्षी यादव, कृष्ण कुमार अंडर-19 में अनुभव चौधरी, हर्षित, वंश यादव, अनुष्का तोमर, अभिनम तोमर तथा ओपन साइड में अंडर 14 में ध्रुव यादव, ईशान कौशिक, प्रियांशु तोमर अंडर 17 में काव्य तोमर, गर्वित यादव, अंडर-19 में आर्यन तोमर ने शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरवीर सिंह, प्रशांत कुमार, ग्राम प्रधान केलनपुर राजीव , शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply