चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
चांदपुर (बिजनौर) भगवंत पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दशहरा का पर्व मनाया गया ।जिसमें विद्यालय की चेयरपर्सन डॉक्टर आशा सिंह,विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार, शकुंतला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा०एच.जी. पाठक ने भगवान राम के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने श्री राम, सीता ,लक्ष्मण हनुमान, रावण, मेघनाद आदि के रूप में रामलीला का आयोजन किया। जिसमें श्री राम और रावण में घमासान युद्ध हुआ इस दृश्य ने सबका मन मोह लिया उसके बाद श्री राम ने रावण का वध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शकुंतला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं चेयरपर्सन डॉक्टर आशा सिंह की उपस्थिति में रावण दहन किया गया। उसके बाद श्री राम का राज्य अभिषेक किया एवं चेयरपर्सन डॉक्टर आशा सिंह ने असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व के विषय में विस्तार से बताया व शकुंतला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा०एच. जी. पाठक ने भी दशहरा पर्व के विषय में बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने कहा की इसी प्रकार आगे विद्यालय में पर्वों पर कार्यक्रम होते रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में श्री राम आरती के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।