नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
किरतपुर अर्न्तगत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के तहत ग्राम भोजपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि शोषण के विरुद्ध चुप्पी को तोड़ना पड़ेगा। सोच बदलनी होगी, चुप नहीं रहना है और किसी के दबाव में नहीं आना है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने छात्राओं और महिलाओं को सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपलोड ना करने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड के नुकसान के संबंध में अनुभवों को साझा किया। छात्राओं से आह्वान किया कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें और तरक्की के प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल आएं, यही जीवन में सफलता की कुंजी है।
महिला इंस्पेक्टर ने वुमन हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 1930, 102, 108, 1098, 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जनपद पुलिस महिला सशक्तिकरण के लिए 24 घंटे तत्पर है। योगेन्द्र राजपूत की अध्यक्षता एंव संचालन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में कुंवर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रजनी कालरा, मयंक अग्रवाल, आकाश जैन, अशोक कुमार एंव क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।