विवेकानंद कॉलेज फार्मेसी में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सभी छात्र एवं छात्राओ ने महाविद्यालय में धूम धाम से राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष कॉलेज के सचिव अतुल चौहान प्राचार्य डॉ शिवेंद्र अग्रवाल ,प्रवक्ता डॉ शेर सिंह कटारिया, शिप्रा मित्तल, दीपक आदि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओ ने प्रतियोगिताओ में भाग लिया। छात्र एवं छात्राओ ने भाषण प्रतियोगिता , क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रसेन्टेशन, और रंगोली प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। भाषण प्रतियोगितामें डी फार्मा अंतिम वर्ष के सौरभ प्रथम, जीतेन्द्र द्वितीय,और आवेश तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रसेन्टेशन में मोहम्मद ज़ोहद प्रथम, शुएब द्वितीय, और डी फार्मा प्रथम वर्ष के प्रिंस राठी तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में ज़ीनत परवीन प्रथम , आवेश द्वितीय, वारिश तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में दीपांशु , सौरभ,जितेंद्र,ओसमा और कृष्णा आदि ने स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव अतुल चौहान द्वारा छात्र एवं छात्राओ के समक्ष अपने विचार रखते हुए फार्मेसी के महत्व को बताया और उनके उज़्ज़वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नाज़िम , ज़ीनत, शुएब , दीपांशु, सौरभ, कृष्णा, ज़ोहद सहित प्रवक्ता दीपक कुमार, निशा , मनस्वी त्यागी, अंकुर , मनीषा मित्तल आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply