मेमन सादात निवासी राजवीर चौधरी की शादी बड़ी धूमधाम से हुई सम्पन्न

0
m.hifjan

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट

ग्राम मेमन सादात निवासी राजवीर चौधरी पुत्र शिव चौधरी एयर फोर्स कमांडर की शादी बड़े ही धूमधाम से किरतपुर आरके गार्डन में सम्पन हुई शादी समारोह में सभी लोगों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया वही भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के सभी साथियों ने शादी में पहुंचकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया। वही पत्रकार साथियों ने भी पहुंचकर शादी में शिरकत की। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष इसरार जेददी किरतपुर नगर अध्यक्ष हिफजान खान डॉ अनीता चौधरी अवनीश निर्मला मुकेश राजपूत पत्रकार प्रतीक चौधरी छोटू कुमार गौरव कुमार ग्राम प्रधान बीरबल चौधरी मोशुफ खान शहरान खान पत्रकार अजमल अंसारी पत्रकार शरीफ मलिक पत्रकार दिलशाद अल्वी मौजूद रहे।

m.hifjan

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply