आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व एड्स जागरूकता अभियान हुआ कार्यक्रम आयोजित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

विशव एड्स जागरूकता अभियान के उपलक्ष में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चांदपुर के आयुष चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये तथा एचआईवी एड्स से बचाव के उपाय बताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरशद अली जैदी ने की तथा संचालन डॉक्टर शहजाद हुसैन ने किया। शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे चांदपुर नगर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित सहारा नर्सिंग होम में विश्व एड्स जागरूकता अभियान के उपलक्ष में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी डॉक्टरों ने एचआईवी एड्स से बचाव के उपाय बताते हुए, एड्स एचआईवी जैसी बीमारी के संबंध में अनेकों जानकारियां दी और बताया कि एड्स एचआईवी जांच की सुविधा एवं इलाज जिला अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है। इस अवसर पर डॉ सुहेल तनवीर, डॉ सुलेमान अख्तर जैदी, डॉ राहत हुसैन, डॉ नफीस अहमद, डॉ सलीम अहमद, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तोमर, डॉ सलीम हाशमी, डॉ मोबीन अहमद, डॉ शोएब, डॉ अखलाक, डॉ जीशान अहमद, डॉ दानिश, डॉ हितेश चौहान आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply