मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन झा लू रोड स्थित महाकाली माता मंदिर के निकट किया जा रहा है आयोजन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

मानव उत्थान सेवा समिति शाखा बिजनौर के तत्वावधान में सदभावना सम्मेलन का आयोजन महाकाली माता मंदिर झालू रोड के निकट मैदान बिजनौर में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार के सदभावना से ओत प्रोत मार्मिक उदबोधन होंगे। इस सम्मेलन की सूचना जनमानस तक पहुंचाने हेतु समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के वरिष्ठ महात्मा हरिसंतोषनंद ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत समाजसेवी एवं आध्यात्मिक संस्था है। समिति के मार्गदर्शक सतपाल महाराज की प्रेरणा से समिति देश के कोने-कोने में विविध प्रकार का सेवा कार्य करती है। वाढ सामुदायिक तूफान भूकंप जैसी दैविक आपदाओं में समिति पीड़ित जनों की आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता और सेवा करती है। इसके अतिरिक्त समिति शिक्षा प्रसारण हेतु स्कूलों एवं कॉलेज का भी संचालन करती है, शिक्षा से वंचित निर्धन एवं और असहाय बच्चों को शिक्षित करने हेतु सतपाल महाराज की प्रेरणा से मिशन एजुकेशन द्वारा बच्चों में निशुल्क आवश्यकतानुसार शिक्षा सामग्रियों नोटबुक कॉपी जो कलम पेंसिल और पुस्तकों का भी वितरण करती है। अस्पताल में समय-समय पर रोगियों को निशुल्क औषधीय एवं फलों का वितरण भी करती है। उन्होंने कहा कि समिति का मूल उद्देश्य मानव को नैतिक चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समिति महाराज के दिशा निर्देशन में देश के विभिन्न भू भागों में मानव धर्म सम्मेलन, राष्ट्रीय एकता सम्मेलन, एवं सदभावना सम्मेलनो का आयोजन करती है। सम्मेलनों की इसी श्रृंखला में दिनांक 3 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक महाकाली माता मंदिर के निकट झालू रोड के पास ग्राउंड में एक सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं आध्यात्म तत्ववेता सतपाल महाराज माता अमृता एवं विभु जी महाराज के कल्याणकारी सत्संग प्रवचन होंगे, सम्मेलन में आस पास के क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त एवं जिज्ञासु महाराज के ज्ञान विज्ञान से ओत-प्रोत मार्मिक प्रवचनों को श्रवण करने हेतु पधार रहे हैं। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी जोरों से चल रही है। ग्राउंड में विशाल सत्संग पंडाल बनाया जा रहा है।आगंतुकों के भोजन भंडारे की भी समुचित व्यवस्था की गई है। सारे शहर में होड़िग लगाए गए हैं, और माइक द्वारा भी बिजनौर शहर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बिजनौर आश्रम के प्रभारी महात्मा तारामती बाई ने बताया कि पराग डेरी के पास चक्कर रोड बिजनौर में समिति द्वारा एक आश्रम का निर्माण किया गया है। दिनांक 2 दिसम्बर 2023 को संध्या काल हंस सत्संग भवन नामक इस आश्रम का सतपाल महाराज के कर कमलो द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। आश्रम के लोकार्पण के उपलक्ष में ही दिनांक 3 दिसंबर 2023 को बिजनौर में एक सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया गया है, सम्मेलन में विभिन्न तीर्थ स्थलों से पधारे हुए संत महात्मागणों के सत्संग के अतिरिक्त विशेष रूप से महाराज श्री के सदभावना से ओत-प्रोत मार्मिक उद्बोधन होंगे ! इस प्रेस वार्ता में महात्मा आचार्यानंद जी महात्मा रिद्धि बाई महात्मा जीविका बाई महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा बिनीता बाई महात्मा विरक्ता बाई महात्मा आभा बाई मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह निराला तथा समिति के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply