स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा की बदकिस्मती कहें या चोरों का नसीब कहें या पुलिस की लापरवाही। पहली बार क्षेत्र में बड़ी बड़ी चोरिया होना अब आम सा हो चला है जबकि आएं दिन हो रहीं चोरियों से आमजन में रोष और खोफ का माहोल बना हुआ है,अभी अपने कार्यकाल के दो माह भी ठीक ढंग से पूरे न कर पाने वाले और इस बीच हुई तमाम चोरियों को न खोल पाने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी को एक बार फिर चोरों ने बड़ी चेतावनी दी है जिसके अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम गंगा धरपुर में बेखौफ चोरों ने एक घर में दीवार फांदकर घुसते हुए भारी हाथ साफ करते हुए पीड़ित परिवार को कंगाल बना दिया।
घटना की तहरीर देते हुए गंगा धरपुर निवासी महिपाल सिंह पुत्र घासी सिंह ने बताया कि बीती रात यानी 7,8 दिसंबर की रात को उसके मकान में दीवार फांदकर कर घुसे चोरों ने हाथ साफ करते हुए लगभग 30 तोला सोना,आधा किलो चांदी,सेकडो चांदी के सिक्के और सवा लाख रु नकद चुरा लिए हैं ,पीड़ित ने दिवाली के मौके पर घर में पुताई करने वाले कुछ मजदूरों पर संदेश व्यक्त करते हुए माल बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है ,जबकि पुलिस तो खुद अभी पिछली हुई कई बड़ी चोरियों को खोलने में में नाकाम साबित हो रही है,फिर भी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तहरीर मिल गई है फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है प्रयास किया जा रहा है की जल्दी चोर पकड़े जाएं।
लेकिन एक और हुई इस बड़ी चोरी के बाद से आम जन में रोष और खोफ का माहोल बना हुआ है।