ब्लाक जलीलपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया समापन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर क्षैत्र में उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल के निर्देशन में जनपद बिजनौर के विकासखंड जलीलपुर सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत पी0आर0आई0 एस0एच0जी0 कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0/ स्वयं सहायता समूह सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का समापन किया गया। समापन में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम, अब्दुल कादिर, जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा ने स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन एवं सीएलएफ का निर्माण कैसे करते है।इनके निर्माण के क्या उद्देश्य है यह कैसे कार्य करते हैं एवं ग्राम के विकास में क्या-क्या भूमिका है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम ने वीपीआरपी के गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वीपीआरपी का जीपीडीपी में एकीकरण कैसे किया जाए विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षक अब्दुल व कादिर जितेंद्र सिंह ने एसएचजी एवं वीओ के गठन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम, अब्दुल कादिर, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply