विवेकानंद इंटर कॉलेज दरवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्रथम दिवस को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के रूप में मनाया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील कुमार तहसीलदार चांदपुर के प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक राहुल कुमार पेशकार सुबोध कुमार वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक रहे टीकम सिंह प्रधानाचार्य ने कहा कि आखिर हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस अभियान की जरूरत क्यों पड़ी जाहिर है इसके पीछे कन्या भ्रूण हत्या के कारण देश में तेजी से घटता लिंगानुपात है जिसके कारण अनेक सामाजिक समस्याएं समाज में उत्पन्न हो रही हैं आखिर कन्या भ्रूण हत्या क्यों की जाती है इसके पीछे छिपी मानसिकता क्या है इसके क्या खतरे हैं इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है तथा कैसे समस्या का निदान किया जा सकता है आदि विषय पर अपने विचार रखें आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य टीकम सिंह व मुख्य अतिथि प्रथम इकाई व द्वितीय इकाई ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रैली को रवाना किया इसके पश्चात प्रथम इकाई व द्वितीय इकाई अपने चयनित गांव मिर्जापुर और हरपुर के लिए रवाना हुए वहां पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी धन प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में दोनों इकाइयों ने गांव में जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संबंधित नारे स्लोगनगन लिखी तख्तियां व बैनर हाथ में ले रखे थे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply