विकासखंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा नेता के समक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

0

सहारनपुर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

विकासखंड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत नौसर हेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान जहां भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर पहचाने का दावा किया जा रहा है, वही इन योजनाओ से वंछित ग्रामीणों ने आवास योजना के तहत पहुंचने वाली सहायता के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान पर प्रत्येक लाभार्थियों से 15-15हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। इसरार पुत्र अली हसन राकेश उर्फ पप्पू नौशाद,रतीराम, परवीन पत्नी इमरान,बीराम चंद, बासअली राजू ,नफीस,जयदीप पंडित बृजेश ने भाजपा के लोकसभा संयोजक विजेंद्र कश्यप और वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर को मामले से अवगत कराया। इसी बीच इसरार पुत्र अली हसन ने कहा कि वह कई सालों से पन्नी डालकर जीवन यापन कर रहा है। परिवार कड़ाके की सर्दी के बीच पन्नी डालकर रहने को मजबूर है बीते वर्ष शरद मौसम में ठंड लगने के कारण इसरार की पत्नी की मृत्यु भी हो गई थी।इसके बावजूद भी इसरार पुत्र अलीहसन को आवास योजना के तहत सहायता नहीं मिल पाई। पीड़ित का कहना है की ग्राम विकास अधिकारी और मौजूदा प्रधान द्वारा लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। अधिकारियों को अवगत कराने पर भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने लोकसभा संयोजक विजेंद्र कश्यप को मामले की जानकारी देते हुए सेक्रेटरी और प्रधान पर जांच करवा कर कार्रवाई की मांग करने लगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को समझा बू झाकर मामले को शांत कराया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया खंड विकास अधिकारी मुजफ्फराबाद ने कहा मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी।लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply