सहारनपुर से मुकेश शर्मा की कलम
सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा एवं जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ग्रामीण सागर जैन, यातायात एवं जिला संभागीय परिवहन अधीकारी देवमणि भारतीय प्रशासनिक, जिला संभागीय परिवहन अधिकारी वी के सिंह परि वर्तन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एम पी सिंह, महेंद्र बाबू गुप्ता व सहारनपुर नगर विधायक द्वारा आमजन को हेलमेट वितरित किए गये तथा यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आमजन को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय में जागरुक कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गई।