चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
विश्वकर्मा एन जी इंडस्ट्री के स्वामी गौतम कुमार शर्मा ने सुलतान ई रिक्शा शो रूम, बाईपास रोड पर चांदपुर में सैकडो जरूरत मंदों और ई रिक्शा चालकों को कंबल वितरण कर सूक्ष्म जलपान का आयोजन भी किया। इस अवसर पर अनेक गण मान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सजल अग्रवाल प्रबंधक दि बिजनौर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चांदपुर रहे तथा नरदेव दत्त शर्मा रिटायर्ड सहायक अभियंता, चौधरी मदन पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।