सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय की ओर से पथ संचलन भी निकाला गया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आज गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वी जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया बहन कंचन खुशी रितिका नैना मित्तल अक्षरा त्यागी ने सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान गाया आचार्य विकास कुमार राजेंद्र कुमार छोटे सिंह धर्मवीर सिंह सुभाष कुमार पूनम शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विद्यालय की ओर से पथ संचलन भी निकाला गया जिसका नेतृत्व सुभाष चंद्र बोस के प्रतिरूप भैया पार्थ अग्रवाल कर रहे थे। सुभाष वाहिनी दुर्गा वाहिनी लक्ष्मीबाई वाहिनी के रूप में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं हमें उन वीर एवं वीरांगनाओं की याद दिला रहे थे जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे पथ संचलन में सबसे आगे शिशु बैंड बजाते हुए भारत माता की जय देश के अमर शहीदों की जय सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगा रहे थे प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को देश के प्रति वफादार एवं देशभक्त बनने का आवाहन किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply