साइबर सेल थाना कुतुबशेर सहारनपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के कराये 15 हजार रुपये वापस जनता ने की पुलिस की प्रशंसा

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर साइबर सेल थाना कुतुब शेर पर शिकायतकर्ता सलमान मलिक पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी मानक मऊ थाना कुतुब शेर में साइबर ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे धोखाधड़ी करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र अधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुब शेर पर साइबर सेल टीम द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतकर्ता सलमान मलिक पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी मानक मऊ थाना कुतुब शेर के साथ की गई धोखाधड़ी की संपूर्ण धनराशि 15 हजार रुपये को 11 जनवरी को साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा वापस कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधड़ी में गई धनराशि वापस करने पर थाना कुतुबशेर पुलिस का आभार प्रकट किया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply