द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया रघुनंदन का अभिनंदन उत्सव

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में सोमवार को अयोध्या में 500 वर्ष पश्चात रामलला के घर आगमन की शुभ बेला का बड़े ही हर्षोल्लास से स्वागत कर उत्सव मनाया गया। श्री राम के घर आगमन की खुशी में विद्यालय को सजाकर,दीप जलाकर रामलला के स्वागत की तैयारियाँ की गईं विद्यालय का पूरा वातावरण ही राममय हो गया। विद्यालय परिवार व सभी शिक्षक गण पलक पावडे बिछाकर उस शुभ घड़ी के लिए उत्सुक स्वागत की तैयारियों में मग्न थे और उस बेला के आते ही हर्ष से झूम उठे। श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कहा कि यह शुभ अवसर 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है, श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और हमें उनसे मर्यादित रहने की शिक्षा प्राप्त होती है। जीवन का कोई भी क्षेत्र श्रीरामजी के चरित्र की शिक्षा से अनछुआ नही है। श्रीमती गरिमा सिंह ने इस पावन पर्व पर बोलते हुए कहा यदि सब बच्चे राम बन जाए तो फिर कोई रावण नहीं बन पाएगा।विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल व चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल तथा स्कूल प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह, वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के सहयोग से सभी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर इस शुभ बेला का आनंद उठाया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय छात्र परिषद के कुछ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। इस शुभ समय पर रामलला के स्वागत में हलवे के प्रसाद का वितरण कर सभी ने इस पावन पर्व की बधाइयाँ दी व एक दूसरे के गले मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply