नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद मंडी समिति गेट नंबर वन के सामने कोटद्वार रोड पर विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने फीता काटकर राहुल बैटरी री जेनरेशन सेंटर का उद्घाटन किया। री जेनरेशन का उद्देश्य बैटरी की लाइफ को बढ़ाना है सनसी बैटरी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य पुराने बैटरी को नई लाइफ देना है। यानी बैटरी वही लाइफ नई , हमारे पास जो मशीन है वह पुरानी बैटरी को मात्र एक दिन में चार्ज करके 1 से 2 साल तक लाइफ बढ़ा देती है। जिसका सर्विस चार्ज सिर्फ मात्र एक हजार रुपये है।
इस अवसर पर विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने उपस्थित लोगों को उक्त मशीन के बारे में बताया कि इस तरह की मशीन का सेंटर हमारे शहर में पहली बार खुला है जिससे आम जनता को काफी लाभ पहुंचेगा तथा उक्त केंद्र के एचडी व मालिक को केंद्र खोलने की बधाई दी। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगों ने सेंटर के स्वामी को बधाइयां दी।