एस.पी.कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तिगरी चाँदपुर में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

एस.पी.कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी चाँदपुर में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनंत अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फैराया गया। सभी बच्चों ने देशभक्ति की भावना व्यक्त की व एकता का संदेश भी दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि हम सभी इस अवसर पर अपने-अपने घरों पर भारत का तिरंगा लगाएँ ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जाग्रत हो सके। हम सभी भारतवासी, सभी धर्म के लोग एक हैं। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय व अन्य देशभक्ति नारों से पूरा स्कूल प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम जैसे कि डांस, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। अंत में इस विशेष अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरित कर बधाइयाँ दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply