लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में75 वाँ गणतन्त्र दिवस मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

लाला प्यारे लाल सरस्वती शिशु मंदिर चान्दपुर में 75वें गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में विद्यालय के व्यवस्थापक विकास कुमार कर्णवाल, मुख्य अतिथि संकेत एडवोकेट एवं कुलदीप कुमार ( पूर्व प्रचारक) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ पथ संचलन भी निकाला गया, जिसका शुभारम्भ चान्दपुर महिला थाने की उप-निरीक्षक मुनि राठी ने फीता काटकर किया। छात्र /छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कृष्ण कुमार (नगर संघ चालक), पंकज कुमार ( नगर प्रचारक) , नवीन कुमार माहेश्वरी, शक्ति शर्मा, अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सभी आचार्यों का पूर्ण सहयोग रहा। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने की प्रेरणा दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply