द् हेजल मून स्कूल चांदपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द् हेजल मून स्कूल चांदपुर में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल अध्यक्ष अनिरुद्ध मित्तल प्राचार्य गरिमा सिंह वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी कोऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी प्रीति शर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र को सम्मान देते हुए ध्वजारोहण किया। ध्वज के सम्मान में सभी ने राष्ट्रगान गाया। देश भक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस के अतिरिक्त कार्यक्रम जैसे रोलर स्क्रूट पर तिरंगा लेकर अद्भुत प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओत्प्रोत नृत्य में संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों की तरफ भी देखने का दिन है। आजादी के बाद हमने बहुत लंबा सफर तय कर लिया है बहुत कुछ कर दिखाया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य गरिमा सिंह ने कहा की आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने वर्षों बाद भी आज भारत अपराध भ्रष्टाचार हिंसा आतंकवाद गरीबी बेरोजगारी शिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हमें एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता है। अंत में छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply