बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा की छात्रा ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का किया नाम रोशन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा की छात्रा ने जिला बिजनौर की पहली बेटी पायल सिद्धू पुत्री स्व कमल सिंह निवासी ग्राम मैडयो ,बिजनौर की शेरनी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में खेलते हुए पायल सिद्धू ने दो – दो गोल्ड मेडल जीत कर बिजनौर जिले का नाम रोशन किया। यह खेल 11मार्च25 से 17 मार्च25 तक चले। कयाकिंग-केनोइंग और ड्रगन मे 500मी• स्पिट में गोल्ड, 200मी•स्पिट मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कोच शुभम तोमर, मनित ढ़ाका व मोहित चोधरी ने बताया कि विद्यालय के प्रबन्धक सुनील दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह एवं विद्यालय परिवार द्वारा पायल सिद्धू का 25 मार्च में विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply