चैनल चीफ विनोद शर्मा कीरिपोर्ट✍️
पायल सिद्धू का बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज, बास्टा में आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया । वह पूर्व में विद्यालय की छात्रा रहीं हैं और यहीं पर उन्होंने बी जी एन आई सी कबड्डी अकैडमी, बास्टा में शुभम तोमर, मनित ढाका और मोहित चौधरी के मार्गदर्शन में खेलों में ट्रेनिंग हासिल की । उसके पश्चात, उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए, साईं एकेडमी, भोपाल भेजा गया जहाँ उन्हें नौकायन के गुर सिखाए गए । 9-15 मार्च को ऑल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी गेम्स में, जो चंडीगढ़ में आयोजित किये गए थे। वहाँ उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए, 500 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट में दो स्वर्ण पदक जीते और अपने विद्यालय, परिवार और जिला बिजनौर का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सुनील दत्त शर्मा ने विद्यालय के सभी अभिभावकों और बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया जो कि वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस में भाग लेने के लिए आए हुए थे कि एक दिन, पायल भी उन्ही की तरह से सामने बैठी हुई थी पर आज उसने कड़े परिश्रम और लगन से, मंच पर अपना स्थान बनाया है और पूरा विद्यालय उनका स्वागत कर रहा है । उन्होंने बताया कि जो सपना उन्होंने अबसे तीन वर्ष पहले देखा था आज वह धीरे धीरे साकार हो रहा है और विद्यालय के बहुत सारे छात्र स्टेट और नेशनल स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं । विद्यालय और बच्चों के सफलता की ओर, बढ़ते हुए इस कदम से वे पूर्ण रूप से उत्साहित और अविभूत हैं ।
उन्होंने किशनपाल और राकिम को अपनी और से बहुत बहुत बधाई दी जो विद्यालय से नेशनल स्तर पर कबड्डी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए चुने गए हैं । इस अवसर पर, श्री गौरव भारद्वाज, एडवोकेट, शाहनवाज अहमद, फिरोज आलम, ग्राम प्रधान और ब्रह्मदत्त शर्मा आदि उपस्थित थे । समस्त कार्यक्रम मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्य एवं दीपा शर्मा द्वारा आयोजित किया गया था।