विनोद शर्मा की रिपोर्ट
चांदपुर क्षेत्र में स्थित एसपी ग्रुप ऑफ कालेज में सुम्बुल शैख के निर्देशन में एक युवा शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम ‘वेस्ट मेटिरियल से बेस्ट क्राफ्ट ‘ थी जिसने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया। 22 अप्रैल 2025 को आयोजित कार्यक्रम को दो चरणों में सम्पन्न कराया गया। पहले चरण में छात्र छात्राओं ने शिल्प प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए सुंदर सुंदर कलाकृतियां बनाकर बाहर से आये अतिथियों और निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया। दूसरे चरण में कार्यक्रम को एक मंच प्रदान किया गया जिसे महाविद्यालय के अध्यक्ष संदीप बंसल और प्रबंधक राहुल बंसल की उपस्थिति में महाविद्यालय के कपिल शर्मा और इंतिबा अनीस के कुशल संचालन में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम को मंच प्रदान करने के दो मुख्य उद्देश्य थे जिनमें से एक तो निर्णायक मंडल के सदस्यों डाॅ0 माही मुनीर प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर ,चांदपुर तथा स्वेता अग्रवाल ( आर्टिस्ट) की उपस्थिति में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करना तथा बाहर से आये अतिथियों जिनमें अचल अग्रवाल, पीयूष राजपूत ( संस्थापक सर्वोदय इंटर कालेज सेंद्वार ) , नसीम अहमद ( सहायक अध्यापक सर्वोदय कालेज) , नरगिस नईम ( उपप्रधानाचार्या रहमानिया इंटर कॉलेज चांदपुर) ,मलका तरन्नुम और नगमा ( सहायक अध्यापिका रहमानिया इंटर कालेज) तथा रुखशाना (एम एस ए पब्लिक स्कूल मुबारक पुर कला )आदि का सम्मान करने के साथ साथ यूनिवर्सिटी परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रदर्शन के आधार पर उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित करना था। शिल्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शगुन राजपूत विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा चांदपुर को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अल्फिशा वेदिक कन्या इंटर कालेज चांदपुर को 3 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रिद्धि अग्रवाल आधार शिला द स्कूल दत्तियाना रोड चांदपुरको 2 हजार रूपये का नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रथम 10 अलीना , मनु वर्मा , सना हर्षिता त्यागी , अदीना आदि प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। युवा शिल्प प्रतियोगिता के साथ -साथ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी परीक्षा में महाविद्यालय स्तर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पलक शर्मा ने 77.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वासुदेव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा लायबा परवीन और फारिया ने बराबर अंक लाकर बीएससी प्रथम वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बी ए प्रथम वर्ष में अंशिका ने प्रथम, तनु कुमारी और महताब अहमद बराबर अंक लाकर द्वितीय तथा प्रिंस सूर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ बीएससी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका ने प्रथम स्थान ,नजराना ने द्वितीय स्थान और इरम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मीडिया से बातचीत के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य कपिल शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय छात्र- छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए ऐसे आयोजन निरंतर कराता रहता है जिसके लिए मैं महाविद्यालय की प्रबंध समिति का आभारी हूं।आपको बता दें युवा शिल्प प्रतियोगिता में लगभग 25 से अधिक इंटर कालेज और डिग्री कॉलेज के लगभग 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिनकी व्यवस्था आदि कार्य योजना में महाविद्यालय के डायरेक्टर अर्पित बंसल के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुम्बुल शैख, कपिल शर्मा,इंतिबा अनीस, अमानी अतीक, प्रियंका तोमर, संगीता सिंह, सुहाना फिरोज, आसिफ मंसूरी, राजेन्द्र पाल सिंह, विपिन कुमार, जितेन्द्र कुमार,देव मौर्य, इरफान अहमद,अभिषेक अग्रवाल, सोनू कुमार, शुभम कुमार,नमन कौशिक , हिमांशु चन्द्र, विनय गहलोत ,युमना फिरोज, मरयम शकील, इरम परवीन, आदि का विशेष योगदान रहा।