रिश्तो के मामले में धन दौलत, पैकेज और प्रॉपर्टी कोई मायने नहीं रखती (राजकुमार सोनी)

0

उज्जैन, इंदौर (म.प्र.) सेअनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

सर्व सोनी समाज के युवक युवतियों के विवाह संबंध हेतु जागरूक पहल में विशेष बातों का ध्यान रखा गया है।
स्वर्णकार विवाह मंच के संस्थापक संचालक ने राजकुमार सोनी ने अपने विचार व्यक्त किये है। सोनी समाज में शादी संबंधों को लेकर काफी कठिनाइयां सामने आ रही हैं और अनेकों समस्याओं का सामना बच्चों के माता-पिता को करना पड़ रहा है। लेकिन कहीं ना कहीं आप ही समझौते और मनमुटाव अनेक ही अनसुनी बातों को ध्यान न देते हुए शादी संबंधों के विषय पर माता-पिता को विचार करने की आवश्यकता है। बदलते परिवेश में और धीरे-धीरे निकलते समय को समझते हुए कुछ अहम फैसले समाज बंधुओ समाज के माता-पिता रिश्तेदारों को भी लेने होंगे। सभी युवक युवतियों का विवाह संबंध होकर आगे बढ़ सकेगा। इस बीच स्वर्णकार विवाह मंच गंजबासौदा के संस्थापक संचालक राजकुमार सोनी ने कहा कि ग्रुप में जो लड़की वाले हैं और लड़के वाले हैं वह दोनों ही पक्ष एक बात का विशेष ध्यान रखें, ग्रुप में जो प्रोफाइल आती हैं उनमें से अगर आपको कोई प्रोफाइल और किसी की फोटो पसंद आती है तो प्रोफाइल पर उनका पर्सनल नंबर भी होता है उस नंबर पर कॉल करें और उनसे पूछें कि उनको किस प्रकार की लड़के और लड़की की तलाश है और वह कैसा घर परिवार चाहते हैं उनसे बेहिचक बात करें और अगर आप उनकी बातचीत से सहमत हैं तो बातचीत को आगे बढ़ाएं और लड़के या लड़की को देखने के लिए और उस परिवार से मिलने का एक प्रोग्राम निश्चित करें एक बात का विशेष ध्यान यह भी रखें की रिश्तो के मामले में धन दौलत, पैकेज और प्रॉपर्टी कोई मायने नहीं रखती है अगर परिवार अच्छा हो उन लोगों के विचार अच्छे हो, समाज के सम्मानित व्यक्ति हों, लड़का काबिल हो नेक हो घर में सुख चैन से रहने के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध हो तो बात पक्की कर दे, सुख-दुख, लाभ- हानि, जय- पराजय, जीवन और मृत्यु यह आठ विधाता के हाथ होती है मनुष्य कभी किसी का भाग्य विधाता नहीं बन सकता है, राज कुमार ने कहा रही बात धन, दौलत, प्रॉपर्टी, प्रोग्रेस की तो लड़का और लड़की जी में देर- सवेर अवश्य उन्नति को प्राप्त करेंगे, जब तक दूसरों की धन दौलत आदि पर आप दृष्टि रखते रहेंगे तब तक आपके हाथ से अच्छे अच्छे रिश्ते निकालते रहेंगे और बच्चों की उम्र दिन प्रतिदिन आगे से आगे बढ़ती चली जाएगी एक समय ऐसा आएगा, जब आप रिश्तो के मामले में समझौता करने के लिए विवश हो जाएंगे या तो अन्य बिरादरी में कोई रिश्ता ढूंढना पड़ेगा, या किसी दलाल को धन देकर राजकुमार सोनी ने बताया कि आने वाले समय में अपने घर में बंगाल बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि से मजबूरी में कोई बहू घर में लानी पड़ेगी या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपके हठ और अहंकार के कारण आपके बच्चे आपको इग्नोर करके गलत दिशा में भी जा सकते हैं, इसलिए उचित समय पर अपने बच्चों का रिश्ता बिना किसी लोभ लालच के नेक परिवारों में नेक बच्चों के साथ समय पर तय कर दें और उनकी सुंदर भविष्य की कामना करें, विवाह सिर्फ वर और वधू का मिलन ही नहीं दो परिवारों का हमेशा के लिए मिलन होता है यह एक ऐसा संबंध होता है जिससे दो परिवार हमेशा के लिए एक हो जाते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply