इंदौर महानगर से गणेश सोनी की रिपोर्ट
अखिल भारतीय संत समिति व इंदौर संत मंडल के तत्वाधान में हंस दास मठ पर संत विद्वानों और महंतो ने पहलगाम मेंआंतकियो द्वारा मारे गये लोगो की आत्मा की शांति हेतू श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुख भरी घटना पर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, पूर्व मंत्री पंडित योगेंद्र महंत, हंसदास मठ महामंडलेश्वर, महंत पवन शर्मा,आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक, मंहत दिनेश दास लाल मंदिर, महंत विजय रामदास, महंत नितिन दास, महंत अमित दास द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि की गई। राधे राधे बाबा ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायता पूर्ण हरकत थी जिसकी हम घोर निंदा करते हैं पूर्व मंत्री महंत पंडित योगेंद्र कहां की ऐसे आंतकवादियों के ऊपर ऐसी कठोर कार्रवाई करें कि भविष्य में कभी ऐसी घटनाएं ना हो सर्व ब्राह्मण संगठन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मांग करता है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बक्सा ना जाए,उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।