चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आधारशिला ‘द’ स्कूल में भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम में कक्षा नवम अ की छात्रा अदिति ने भगवान परशुराम के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। राइफलमैन संजय कुमार हाउस (ब्लू हाउस) के शिवम कुमार भटनागर ने भी भगवान परशुराम जयंती अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखें। उपप्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी ने भी भगवान परशुराम जी को नमन करते हुए अपने विचारों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुलदीप कुमार शर्मा ने भी अपने ओजस्वी एंव प्रखर शब्दों से भगवान परशुराम को नमन किया एवं उनके साहस एवम् अद्भुत पराक्रम की गाथा सबको सुनाई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी, राइफलमैन संजय कुमार हाउस इंचार्ज विकास सैलानी, रजनी शर्मा, अमन अग्रवाल एवं यशी गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में एक इंटर हाउस क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर पहला मैच जीता, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यलो हाउस ने रेड हाउस को हराकर अपना मैच जीता। फाइनल मुकाबला येलो हाउस और ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें येलो हाउस विजयी रहा। इसमें यलो हाउस के खिलाड़ी यशराज कर्णवाल ने सर्वाधिक रन बनाए। खिलाड़ियों से विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने परिचय प्राप्त किया।
अम्पायर की भूमिका में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक डॉ अरुण कुमार नागर एवं सुंदर पाल सिंह रहे। स्कोरर की भूमिका में गणित प्रवक्ता डॉ भूपाल सिंह एवं वाणिज्य प्रवक्ता राहुल गोस्वामी रहे।