संभल क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

बुढ़नपुर से वसीम अहमद की रिपोर्ट

संभल क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ
तथा कल से सभागार बनिया खेड़ा में जिला पंचायत संसाधन केंद्र सम्भल द्वारा आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार बनिया खेड़ा मे आयोजित किया जा रहा था। जिसका आज समापन हुआ तथा प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख व एडीओ पंचायत द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के सामने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमे उपस्थित राज्य सीनियर फैकल्टी प्रशिक्षक डॉ नवनीत शेखर द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार, कार्य एवं सभी सरकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी। ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत है, क्षेत्र स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत एवं जिला स्तर पर जिला पंचायत होती है। प्रशिक्षक ईशान्त शर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम विषय पर बोलते हुए इसकी उपयोगिता व आवश्यकता का महत्व समझाया। प्रशिक्षक लव कुमार व रिंकी कुमारी ने सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी तथा एडीओ पंचायत व प्रशिक्षको द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर प्रशिक्षक ,ईशान्त शर्मा, लव कुमार, रिंकी कुमारी तथा सभी बीडीसी सदस्य प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply