योगी सरकार के बजट को पारस नौटियाल ने लॉलीपॉप की संज्ञा दी

0

योगी सरकार का बजट मात्र आकड़ों की बाजीगरी युवाओ को रोजगार देने के बजाय दिया लॉलीपॉप:- पारस नौटियाल(मीडिया प्रभारी नगर विधायक)*
?सहारनपुर वरिष्ठ सपा नेता व नगर विधायक, पूर्व मंत्री के मीडिया प्रभारी पारस नौटियाल ने पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के दम पर सत्ता में आयी भाजपा सरकार को गन्ने के मूल्य में 10 रूपये की वृद्धि करने में 3 वर्ष का समय लग गया।उन्होंने कहा कि खेती की लागत कम करने,खाद,पानी,बिजली, कृषि यंत्र,कीटनाशक आदि के दामों में कमी करने का प्रावधान इस बजट में नहीं है और न ही गेहूं,धान व तिलहन की फसलों के मूल्य पर प्रति क्विंटल बोनस देने का कोई प्रावधान किया गया है। किसानों की आय दुगनी करने की घोषणा किसानों के साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि शिक्षा हेतु जो बजट आवंटित किया गया वह शिक्षा के बाजारीकरण के संकेत है। बजट में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओ के लिए पेंशन या सहायता की व्यवस्था नहीं की गयी और न ही रोजगार सृजन के कोई ठोस उपाय किए गए जबकि इन्वेस्टर समिट में करोडों रूपये बहाकर भारी पूंजी निवेश के दावे किए गए थे।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के बाद प्रदेश में लघु व कुटीर उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुये तथा तमाम मझौले उद्योग बंद हो गये।बजट में लघु,मध्यम व कुटीर उद्योग के प्रोत्साहन के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई।कुल मिलाकर यह बजट किसान,युवा,गरीब, महिलाओं,व्यापारियों और मजदूरों के लिए निराशाजनक है|

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply