प्रयागराज मेयर अभिलाषा गुप्ता ने लखनऊ से प्रकाशित दैनिक विधान केसरी अखबार को एक प्रगतिशील अखबार बताया प्रयागराज संवाददाता संगीता ने मेयर अभिलाषा गुप्ता से भेंट कर विधान केसरी की उन्हें प्रति सौंपी। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने विधान केसरी अखबार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विधान केसरी अखबार निर्भीक होकर निष्पक्ष समाचार छापता है। विधान केसरी अखबार के दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने ईश्वर से कामना की।
