विनोद शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस ने आज रविवार को चांदपुर नगर में ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी लव सिरोही एसआई जयदेव सिंह ने अन्य पुलिस बल के साथ नगर भर में ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी। पुलिस ने ड्रोन कैमरा ऊपर उड़ा कर छतों पर रखी अवांछित सामग्री का जायजा लिया। सीओ राकेश श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने कहा नगर व क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व को फिजा बिगाड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व नगर व क्षेत्र छोड़कर चले जाएं वरना उन्हें जेल जाना होगा। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखे जाने पर असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।