बिजनौर की धरा पर विश्व हिंदू परिषद 5 अगस्त को मंदिरों व घरों में लाखों दीप प्रज्वलित कर राम उत्सव मनाएगी

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर:-
5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की योजना अनुसार बिजनौर नगर व जिले के सभी प्रखंडों को ध्वज व झंड़ियो से भगवा मय बनाया जायेगा।वही मंदिरों व घरों में लाखों दीप प्रज्वलित व भजन कीर्तन कर उत्सव मनाया जायेगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की योजना अनुसार 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के शुभ अवसर पर पूरे जिला बिजनौर के सभी नगर,प्रखंडो में दीपावली वाला माहौल रहेगा।कार्यक्रम को उत्साहित विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री जितेन्दर चौधरी,जिलाध्यक्ष ऋशीपाल सिंह कार्यकारी अध्यक्ष मनोज शर्मा,जिला मंत्री कैलाश उपाध्याय,जिला सहमंत्री अनिल चौधरी,सौरभ शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक आशीष वालियान आदि जोरों से तैयारी में जुटे है।जितेन्दर चौधरी ने बताया जिला कार्यालय पर जोरों से तैयारी की जा रही है। भगवा ध्वज,झंडी तैयार की जा रही है,उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में ध्वज व झंडी तैयार की जा चुकी है।जो नगर में विभिन्न चौराहे सहित आवासो पर सुसज्जित होंगी।कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचकर ध्वज झंडे प्राप्त कर सकते हैं।शिलान्यास के वक्त बिजनौर की धरा को पूरी तरह भगवा में कर देने की तैयारी है।विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार/मीडिया विभाग के भैया ललित व विभाग अध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया सभी आयामों के प्रमुख कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है।नगर,प्रखंडों में रामउत्सव की पूर्ण तैयारी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply