फीना ग्राम में मेरा गांव मेरा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक कमलेश सैनी एवं विशिष्ट अतिथि रुमाल सिंह रहे

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर के फीना ग्राम में गत वर्षो की भांति मेरा गांव मेरा अभियान विचार से प्रेरित होकर फीना ग्राम कल्याण समिति रजिस्टर्ड द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। गत वर्ष इसी अवसर पर फीना ग्राम कल्याण समिति द्वारा गांव को एंबुलेंस सेवा समर्पित की गई थी। जिसका समिति सुचारू रूप से संचालन कर रही है।समिति के सचिव इंजीनियर हरीश कुमार चौहान ने बताया कि एंबुलेंस सेवा के संचालन के साथ ही पिछले 1 वर्ष में समिति एवं समिति के सदस्यों ने गांव के समग्र विकास की दृष्टि से बिना किसी सरकारी वित्तीय सहायता के कई विकास योजनाओं एवं परियोजनाओं को संचालित एवं संपादित किया है। जैसे कि गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय वाटर प्यूरीफायर वॉटर कूलिंग सिस्टम से युक्त शब्द का निर्माण और वितरण एवं जागरूकता अभियान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना व संचालन कक्षा 10 व 12 पास करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण व्यायाम योग के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान के साथ ही दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एवं ग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान एवं स्मृति में स्वतन्त्रता सेनानी स्मारक निर्माण हेतु संकल्प के साथ भूमि पूजन इन सभी के ग्राम पंचायत एवं अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं एवं योजनाओं के संचालन में ग्राम कल्याण समिति अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में विधायक श्रीमती कमलेश सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं माननीय मंत्री परिवहन अशोक कटारिया के पिता रुमाल सिंह ने अपने संबोधन में पूरे क्षेत्र की विकास गाथा में फीना वासियों के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए फीना के समग्र विकास हेतु हरसंभव सहयोग के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती ममता राजपूत जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रश्मि देवी गांव के गणमान्य व्यक्ति मनोज राजपूत समर सिंह राजवीर सिंह शमशेर सिंह भूदेव सिंह राठौड़ अशोक शास्त्री प्रमोद मोदी अरविंद कुमार एवं समिति के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों में भूदेव सिंह राम अवतार सिंह कुशल पाल सिंह धीरेश बहादुर चेतन कुमार इंजीनियर नरेश कुमार चौहान इंजीनियर सुशील कुमार सुभाष चंद प्रजापति लेफ्टिनेंट चेतन कुमार चौहान एवं मेरा गांव मेरा अभिमान के संयोजक नरेश कुमार आदि ने अपने विचार रखे। एस के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं श्रीमती मीना देवी व श्रीमती गायत्री ने भजन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन हीरेंद्र कुमार एवं रमन कुमार राजपूत ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply