राष्ट्रीय सेवा समिति का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना ही मकसद है. सुरेंद्र ठाकुर (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रीय सेवा समिति का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। समिति का मकसद सिर्फ लोगों को जागरूक करना है। गाय भूखी ना रहे, गंगा में गंदगी ना हो, पर्यावरण को नुकसान ना हो, प्रदूषण ना फैलाएं लोगों को यही जागरूक करना हमारा मकसद है। यह आपदा जो आती हैं कहीं ना कहीं हमारी गलतियों के कारण ही आती हैं। केदारनाथ की आपदा हो या महामारी कोरोना सब में कहीं ना कहीं हमारा हाथ जरूर है। केदारनाथ को धार्मिक स्थल ना मानकर हनीमून स्थल बना दिया था। इसी प्रकार हरिद्वार में तांबे के लोटे की जगह लोहे के लोटा तथा जबरदस्ती पैसा ठगना जब धंधा बना लेते हैं लोग तो भगवान को भी बुरा लगने लगता है आज सबसे ज्यादा दिक्कत हरिद्वार में ही है। चाहे दुकान हो ट्रांसपोर्ट हो या होटल हो इसलिए ध्यान रखें गंगा में गंदा पानी नालों का पानी न जा पाए। जितने भी रिजोर्ट बने हैं सब गंगा के किनारे बने हुए हैं। गायों पर अत्याचार हो रहा है, जिसको हम मां कहते हैं। आज वह दर-दर भटक रही है। हमारा मकसद युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है। निर्धन कन्याओं की शादी करना एक सुंदर भारत की स्थापना, वृक्ष लगाकर साफ सुथरा बनाकर राष्ट्रीय सेवा समिति के मकसद देश को आगे बढ़ाना है। सुरेंद्र ठाकुर राष्ट्रीयअध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा समिति

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply